Google देश में Airtel और Jio के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट देने के लिए बातचीत कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लाइट बीम का इस्तेमाल करके टेलिकॉम कनेक्टिविटी और हाई-स्पीड इंटरनेट देने के लिए तीनों कंपनियों के बीच बातचीत चल रही है।
Google की कंपनी Project X के अनुसार, यह टेक्नॉलजी Project Taara का एक हिस्सा है जिसमें एक बेहद पतले और इनविजिबल बीम के तौर पर हवा के जरिए सुपर हाई स्पीड पर इन्फर्मेशन ट्रांसमि करने के लिए लाइट का इस्तेमाल किया जाता है। यह फाइबर की तरह ही होता है लेकिन इसमें केबल्स का इस्तेमाल नहीं होता।
इस टेक्नॉलजी के जरिए बिल्डिंग्स और दूसरी जगह लगाए गए सर्वरों के ट्रांसमीर्टर्स और रिसीवर के बीच रेडियो वेव की जगह लाइट बीम भेजे जाते हैं। इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि अभी ग्राहकों को 1 गीगाबाइट प्रति सेकंड स्पीड मिलती है जो कि नई टेक्नॉलजी के साथ बढ़कर 20 गीगाबाइट्स प्रति सेकंड तक हो सकती है।
सूत्र ने आगे बताया, ‘यह एक गेम-चेंजर्स टेक्नॉलजी साबित होगी क्योंकि यह दूरदराज इलाके में लोगों को कनेक्ट कर सकती है और बिना केबल के ही इमारतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी मुहैया कराके टावरों पर बर्डन कम करती है।