1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. अंतरिक्ष की दुनिया में भारत की एक और छलांग, इसरो ने सिंगापुर की दो सैटेलाइट की लॉन्च

अंतरिक्ष की दुनिया में भारत की एक और छलांग, इसरो ने सिंगापुर की दो सैटेलाइट की लॉन्च

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ने इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सिंगापुर के दो सैटेलाइट टेलीओएस-2 और ल्यूमलाइट-4 को लॉन्च किया।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दिल्लीः भारत ने अंतरिक्ष की दुनिया में एक और छलांग लगाई है। इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सिंगापुर के दो सैटेलाइट टेलीओएस-2 और ल्यूमलाइट-4 को लॉन्च किया। यह रॉकेट समर्पित वाणिज्यिक मिशन के तहत न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के माध्यम से प्राथमिक उपग्रह के रूप में ‘टेलीओएस-2’ और सह-यात्री उपग्रह के रूप में ‘ल्यूमलाइट-4’ को लेकर रवाना हुआ और दोनों उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित कर दिया। ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान के जरिए सिंगापुर के दो उपग्रहों का प्रक्षेपण करने के लिए चेन्नई से लगभग 135 किलोमीटर दूर स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 44.4 मीटर लंबा रॉकेट दोनों उपग्रहों को लेकर प्रथम लॉन्च पैड से रवाना हुआ और इसने दोनों उपग्रहों को अपनी कक्षा में स्थापित कर दिया। नए इनोवेटिव तरीके से इसरो रॉकेट के पहले और दूसरे स्टेज को PSLV इंटीग्रेशन फैसिलिटी (PIF) में जोड़ा जाता है। फिर उसे मोबाइल लॉन्च पेडेस्टल पर ले जाया जाता है। इसके बाद तीसरे और चौथे हिस्से को पहले लॉन्चपैड पर जोड़ा जाता है। इसका फायदा ये है कि अगर पहले लॉन्च पैड पर कोई रॉकेट पहले से है तो दूसरे रॉकेट की असेंबलिंग में समय नहीं लगेगा। पहला-दूसरा स्टेज कम से कम समय में जुड़कर तैयार रहेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...