1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. 24 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा Infinix Smart HD 2021

24 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा Infinix Smart HD 2021

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

Infinix Smart HD 2021 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन को पिछले कुछ दिनों से Flipakrt के जरिए टीज़ किया जा रहा था। इसकी खासियत बड़ी डिस्प्ले और 5,000mAh बैटरी है और इससे भी ज्यादा आकर्षिक इसकी कीमत है।

इनफिनिक्स स्मार्ट एचडी 2021 की भारत में कीमत मात्र 5,999 रुपये है। फोन को केवल एक ही रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है और इसकी बिक्री 24 दिसंबर से शुरू होगी।

इनिफिनिक्स ने Smart HD 2021 स्मार्टफोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिया है, जो डुअल एलईडी फ्लैश सपोर्ट करता है। इसका फ्रंट कैमरा भी डुअल एलईडी फ्लैश से लैस आता है। आइए इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और बिक्री से संबंधित सभी जानकारियों पर एक नज़र डालते हैं।

Infinix Smart HD 2021 price in India, sale details

Infinix Smart HD 2021 के 2 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की भारत में कीमत 5,999 रुपये है। फोन को ऑनलाइन Flipkart के जरिए बेचा  जाएगा। इसकी पहली सेल 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे होगी। फोन को ऑब्सिडियन ब्लैक, टोपाज़ ब्लू और क्वार्ट्ज़ ग्रीन रंग विकल्पों में पेश किया गया है।
डुअल सिम (नैनो) इनफिनिक्स स्मार्ट एचडी 2021 एंड्रॉयड 10 पर आधारित एक्सओएस 6.2 पर चलता है। इसमें 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.1 इंच एचडी+ (1560 x 720) डिस्प्ले मिलता है।

इसमें एक आईकेयर मोड भी दिया गया है, जो ब्लू लाइट से आंखों को बचाता है। डिस्प्ले अधिकतम 500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। Infinix Smart HD 2021 स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो ए20 चिपसेट पर काम करता है।

जो 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला एक क्वाड कोर चिपसेट है। इसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...