भारतीय मार्केट की बात करें तो कीमत एक बड़ी भूमिका अदा करती है। देश में ग्राहकों का एक ऐसा भी सेगमेंट है जो इनोवेटिव गैजेट्स पर पैसे खर्च करने में आगे रहता है।
यही कारण है कि टेक्नॉलजी दिग्गज भारतीय कंज्यूमर टेक्नॉलजी मार्केट में नए और महंगे प्रॉडक्ट्स भी लॉन्च कर रहे हैं। इनमें स्मार्टफोन्स, ऑडियो, होम ऑटोमेशन सलूशन्स, IoT डिवाइसेज, नोटबुक/कंप्यूटर आदि शामिल हैं।
Samsung Galaxy Fold 2: 149,999 रुपये
गैलेक्सी फोल्ड 2 स्मार्टफोन 2020 में आया फोल्डेबल स्मार्टफोन है। पिछले कुछ सालों में आए फोल्डेबल फोन्स की बात करें तो यह सबे रिफाइंड और प्रैक्टिकल है। फोल्ड 2 में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, 5जी कनेक्टिविटी, दमदार कैमरा हार्डवेयर और फोल्डेबल स्क्रीन है।
अगर आप इनोवेटिव फोल्डेबल स्मार्टफोन चाहते हैं तो गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 2 एक बेहतरीन ऑप्शन है। डेढ़ लाख रुपये का है। लेकिन इसमें IP रेटिंग, एक्सपेंडेबल स्टोरेज और ऐप ऑप्टिमाइजेशन का ना होने जैसी खामियां भी हैं।
अगर आप ऐपल के दिवाने हैं और लेटेस्ट आईफोन्स चाहते हैं तो ऐपल आईफोन 12 प्रो मैक्स का 512 जीबी वेरियंट पर्फेक्ट है। इसे भारत में 1,59,990 रुपये में लॉन्च किया गया है।
इस टॉप-ऐंड आईफोन में 6.7 इंच (1284 x 2778 पिक्सल) सुपर रेटिना XDR ट्रू-टोन डिस्प्ले दी गई है। इसमें डेप्थ-मैपिंग के लिए LiDAR स्कैनर, डॉल्बी विज़न विडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स हैं। इनोवेटिव स्मार्टफोन्स के शौकीनों के लिए यह ऐपल आईफोन बढ़िया चॉइस है जो बेहतरीन यूजर-एक्सपीरियंस देगा।