1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. भारत अगले पांच साल में करेगा 100 करोड़ मोबाइल और पांच करोड़ लैपटॉप का उत्पादन: रविशंकर प्रसाद

भारत अगले पांच साल में करेगा 100 करोड़ मोबाइल और पांच करोड़ लैपटॉप का उत्पादन: रविशंकर प्रसाद

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारतीय उद्योग परसिंघ के एक वर्चुअल आयोजन के दौरान संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में आने वाले पांच सालों में 100 करोड़ मोबाइल फोन और पांच करोड़ लैपटॉप का उत्पादन करेगा।

इसके साथ ही देश का लक्ष्य अधिक संख्या में आईटी डिवाइस समेत टीवी और टैबलेट का निर्माण करना है। उन्होंने यह भी कहा आगामी पांच वर्षों में देश कह डिजिटल अर्थव्यवस्था 1,000 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी।

इतना ही नहीं लोगों को यह जानकार भी खुशी होगी कि भारत जल्द ही 5G परिक्षण भी शुरू करने वाला है। जो कि इंटरनेट स्पीड को पहले की तुलना में अधिक फास्ट बनाएगा।

रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि देश में फिलहाल 4G पर काम किया जा रहा है और जल्द ही 5G का परिक्षण भी शुरू कर दिया जाएगा।

प्रसाद ने कहा कि यह आगामी पांच वर्ष के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण का हमारा दृष्टिकोण है और हम चाहते हैं कि आने वाले पांच वर्ष में देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था 1,000 अरब डॉलर पर पहुंच जाए।

इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) के अनुसार नीतिगत हस्तक्षेप से भारत अपनी लैपटॉप और टैबलेट विनिर्माण की क्षमता को 2025 तक 100 अरब डॉलर पर पहुंचा सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...