भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 1,999 रुपये वाले अपने एनुअल प्रीपेड में बदलाव किया है. अब इसमें एक्सटेंडेड Eros Now मिलेगा. वहीं, लोकधुन सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी को कम किया गया है. इस प्लान के बाकी बेनिफिट्स पहले जैसे ही रहेंगे।
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL ने अपने 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद अब इस प्लान में 60 दिन के लिए लोकधुन कंटेंट सब्सक्रिप्शन और एक साल या 365 दिन के लिए Eros Now सब्सक्रिप्शन मिलेगा. पहले इस प्लान में एक साल के लिए लोकधुन सब्सक्रिप्शन और केवल 60 दिन के लिए Eros Now सब्सक्रिप्शन मिलता था।
ये प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. वैलिडिटी को शिफ्ट किए जाने के अलावा इस प्लान में और कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये बदलाव फिलहाल अभी वेबसाइट पर नजर नहीं आ रहा है।
इन सब बेनिफिट्स के अलावा इस प्लान में ग्राहकों को रोज 100SMS और अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन के साथ फ्री PRBT रिंगटोन भी ऑफर किया जाता है. साथ ही अब बदलाव किए जाने के बाद इस पैक में 60 दिन के लिए लोकधुन सब्सक्रिप्शन और 365 दिन के लिए Eros Now सब्सक्रिप्शन मिलेगा।