कोरोना महामारी के इस दौर में जहां रोज हजारों लोगों की नौकरियां जा रही हैं, तमाम कंपनियों में छंटनी हो रही है और ताले लटक रहे हैं। ऐसे में यदि किसी कंपनी के कर्मचारी को बोनस का ई-मेल आ जाए तो जाहिर-सी बात है कि वह खुशी के मारे पागल हो जाएगा।
कुछ ऐसी ही खुशी प्रमुख डोमेन प्रोवाइडर कंपनी गो डैडी (GoDaddy) के कर्मचारियों को मिली थी, लेकिन दुःख की बात कि ज्यादा देर तक नहीं रही।
दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि GoDaddy ने अपने कर्मचारियों को एक ई-मेल भेजा था जिसमें क्रिसमस बोनस देने की बात कही गई थी। आर्थिक संकट के दौर में बोनस का मेल देख खुश हुए कर्मचारियों को जब मालूम पड़ा कि यह मेल एक कंप्यूटर सिक्योरिटी टेस्ट था तो उनके चेहरे उतर गए।