डिजिटिल पेमेंट सर्विस में पेटीएम एप का बड़ा नाम है। देश के करोड़ों लोग पेटीएम एप का इस्तेमाल करते हैं और यह बात जगजाहिर है कि जो चीज जितनी ज्यादा लोकप्रिय होती है, उसके नाम पर उतने ही फर्जीवाड़े होने लगते हैं।
Paytmके साथ भी ऐसा ही होने लगा है। पहले PayTm केवाईसी के नाम पर लोगों को चूना लगाया गया जिसके बाद कंपनी को विज्ञापनों के जरिए अपने ग्राहकों को अलर्ट करना पड़ा। अब नया मामला Paytm के फर्जी एप से क्यूआर कोड स्कैन करके फर्जी पेमेंट करने को लेकर सामने आया है।

इंदौर में तेजी से हो रही फर्जी एप से ठगी
इंदौर में फेक एप से क्यूआर कोड स्कैन कर धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शहर में एक गारमेंट की दुकान पर एक युवती ने 17 हजार रुपये के लेडी गारमेंट्स खरीदे और फर्जी पेटीएम से पेमेंट करके दुकानदार को दिखाया और नौ दो ग्यारह हो गई।
दुकानदार के मुताबिक युवती ने पेटीएम एप से पेमेंट करके पेमेंट सफल होने का निशान भी दिखाया था जिसके बाद उसे जाने दिया गया लेकिन काफी देर बाद अकाउंट में पैसे नहीं आने पर युवती की तलाश शुरू हुई।
एक पार्किंग में पकड़े जाने के बाद युवती ने दुकान के कर्मचारी से कहा कि वह गाड़ी पार्क करके दुकान आ रही है, इसके बाद कर्मचारी तो दुकान में वापस आ गया लेकिन युवती नहीं आई। बाद में अन्य दुकानदारों से बात करने पर पता चला कि युवती ने फर्जी पेटीएम एप से पेमेंट करके चूना लगा दिया है।