सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook की तरफ से म्यूजिक मेकिंग ऐप Collab को लॉन्च कर दिया गया है। फिलहाल इस ऐप को अमेरिकी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है, जिसे जल्द ही बाकी देशों में लॉन्च किया जा सकता है।
इस ऐप को इससे पहले इसी साल मई माह में बीटा वर्जन पर उपलब्ध कराया गया था। हालांकि अब फाइनली Collab ऐप सभी iOS यूजर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
इस म्यूजिक वीडियो ऐप की मदद से यूजर tiktok की तरह शार्ट वीडियो बना पाएंगे। ऐसे में Collab ऐप की सीधी टक्कर Tiktok से मानी जा रही है।
कंपनी जल्द ही एंड्राइड यूजर्स के लिए भी Collab ऐप जारी कर सकती है। अगर बात भारत की करें, तो यहां Tiktok का एक बड़ा यूजरबेस मौजूद था, जिसकी जगह Collab ऐप ले सकता है।
बता दें कि Collab एक मिक्स शार्ट वीडियो मेकिंग ऐप है। Collab को Apple App स्टोर पेज पर उपलब्ध करा दिया गया है, जहां यूजर स्वाइप करके वीडियो प्ले कर सकेंगे।