1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. Facebook Bug: कई Instagram यूजर्स का डेटा हुआ लीक, पढ़िए पूरी ख़बर

Facebook Bug: कई Instagram यूजर्स का डेटा हुआ लीक, पढ़िए पूरी ख़बर

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

सोशल मीडिया पर इन दिनों डेटा चोरी का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक का है. एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक में मिले बग की वजह से इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स का डेटा लीक हो गया है. लीक हुए डेटा में इंस्टाग्राम यूजर्स के ईमेल और जन्मदिन की जानकारी शामिल है।

टेक साइट दि वर्ज की ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फेसबुक (Facebook) में एक बग की वजह से इंस्टाग्राम (Instagram) बिजनेस अकाउंट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का डेटा लीक हुआ है।

सिक्योरिटी रिसर्चर सौगत पोखरेल ने सबसे पहले इस बग का खुलासा किया है. रिसर्चर का दावा है कि हाल ही में फेसबुक सर्वर में एक बग मिला है।

इस बग की वजह से तमाम इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट यूजर्स के ईमेल आई और जन्मदिन की जानकारी लीक होने का खतरा पैदा हो गया है. पोखरेल का कहना है कि इंस्टाग्राम के इस लीक का फायदा हैकर्स उठा सकते हैं।

Facebook Business Suite में हुई गलती:-

रिपोर्ट में कहा गया है कि Facebook Business Suite टूल में हमला किया गया था. अगर आपका Facebook Business अकाउंट इंस्टाग्राम से लिंक है तो खतरा ज्यादा है. आपकी निजी जानकारी बड़ी आसानी से कोई भी Facebook Business Suite टूल इस्तेमाल करने वाला यूज कर सकता है।

उधर फेसबुक प्रवक्ता ने बयान जारी करके कहा है कि एक रिसर्चर ने हाल ही में एक टेस्ट में इस समस्या से अवगत कराया है. फेसबुक ने इस समस्या को ठीक कर दिया है. इस बग को पकड़ने पर रिसर्चर को रिवार्ड दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...