Daiwa ने भारतीय बाजार में अपनी स्मार्ट टीवी रेंज को एक्सपेंड करते हुए 43 इंच वाला D43QFS नया स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। जो कि एलेक्सा बिल्ट इन और स्मार्ट कंट्रोल्स के साथ आता है।
यानि यूजर्स इस स्मार्ट टीवी में एलेक्सा बटन को प्रेस व होल्ड करके म्यूजिक चलाने, समाचार सुनने, मौसम और न्यूज अपडेट्स जानने, अपने सवालों के जवाब पाने, अलार्म और रिमाइंडर सेट कर सकते हैं।
Daiwa 43 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत
Daiwa 43 इंच स्मार्ट टीवी D43QFS को भारत में 24,490 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह टीवी भारतीय बाजार में लगभग सभी रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
इसके साथ यूजर्स को 12 महीने की वारंटी और पैनल के लिए एक साल की अतिरिक्त वारंटी दी मिलेगी। जिसके लिए यूजर्स ‘My Daiwa’ ऐप पर जाकर अपने प्रोडक्ट को रजिस्टर कर सकते हैं।
Daiwa 43 इंच स्मार्ट टीवी के फीचर्स
Daiwa के स्मार्ट टीवी में एलेक्सा बिल्ट-इन सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से यूजर्स स्मार्ट होम डिवाइसेस, जैसे स्मार्ट एसी, सीसीटीवी, स्मार्ट फैन्स, आदि को भी कंट्रोल कर सकते हैं।
यह स्मार्ट टीवी यूजर्स को हिन्दी में बात करने की अनुमति भी देता है, उदाहरण के लिये, यूजर्स पूछ सकते हैं कि ‘भारत का तापमान क्या है?’ या कह सकते हैं कि ‘आज की न्यूज क्या है?’
यूजर्स ‘सर्च लेटेस्ट बॉलीवुड मूवीज’ या ‘रिमाइंड मी अबाउट द मीटिंग इन 30 मिनट्स’ जैसे कमांड्स देकर टीवी पर एलेक्सा के साथ बात कर सकते हैं और फिर टीवी स्क्रीन पर पॉप अप उन्हें नोटिफाई करेगा।
इसके अलावा, यूजर्स इस स्मार्ट टीवी को किसी भी एलेक्सा-इनेबल्ड डिवाइस से कनेक्ट कर उसे हैण्ड-फ्री कंट्रोल कर सकते हैं, जैसे इको स्मार्ट स्पीकर्स या एलेक्सा एप।