1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. BSNL के 199 रुपये के प्लान में मिलेगा 3जीबी रोज डेटा और भी बहुत कुछ

BSNL के 199 रुपये के प्लान में मिलेगा 3जीबी रोज डेटा और भी बहुत कुछ

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) 24 दिसंबर 2020 से अपने पोर्टफोलियो में एक और नई प्रीपेड योजना जोड़ने की तैयारी में है। बीएसएनएल का नया प्लान 199 रुपये की कीमत का है। इसके साथ ही BSNL ने क्रिसमस ऑफर के तहत STV 998 वाले प्लान में भी डेटा बढ़ा दिया है।

बीएसएनएल राजस्थान के एक ट्वीट के अनुसार, बीएसएनएल 24 दिसंबर से 199 रुपए का प्लान वाउचर पेश कर रहा है, जिसमें प्रति दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, मुफ्त में 250 लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिनट मिलेंगे और साथ ही 100 एसएमएस प्रति दिन दिए जाएंगे। इस प्रीपेड प्लान की 30 दिनों की वैलिडिटी होगी।

वहीं केरल बीएसएनएल की वेबसाइट पर मौजूद पोस्टरों के अनुसार, बीएसएनएल अपने एसटीवी 998 रुपए वाले प्लान पर एक्स-मास ऑफर के तहत डेटा लाभ बढ़ाने की पेशकश करने के लिए भी तैयार है। स्पेशल टैरिफ वाउचर जिसमें अभी प्रति दिन 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है उसे बदल कर कंपनी क्रिसमस ऑफर के तहत 3GB डाटा दे रही हैं। यानी आपको 1GB डाटा मुफ्त में मिल रहा है। बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी 240 दिनों की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...