1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. Apple ने लॉन्च किया App Privacy Feature, जानिए क्या है इसमें खास

Apple ने लॉन्च किया App Privacy Feature, जानिए क्या है इसमें खास

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

Apple ने अपनी सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस WWDC के दौरान अपने सभी आईफोन यूजर्स के लिए App Privacy Features को लाने का ऐलान किया था. अब iOS 14.3 अपडेट के साथ यूजर्स को यह फीचर जारी किया जा चुका है.

क्या है ये फीचर
इस नियम के मुताबिक़ अब जितने भी ऐप ऐपल ऐप स्टोर पर होंगे सभी में App Privacy के बारे में डेवेलपर्स को बताना होगा।

अब ऐप स्टोर में इन ऐप की डीटेल्स में आपको App Privacy का सेक्शन मिलेगा. इस सेक्शन में ये साफतौर पर जिक्र होगा कि वो ऐप आपकी कौन कौन सी जानकारियां ऐक्सेस करेगा.

ऐप देगा जानकारी क्यों ले रहा है आपका डाटा
App Privacy के अंदर आपको Data Linked to You का सब सेक्शन मिलेगा. यहां आपको ये बताया जाएगा कि वो ऐप आपको कौन-कौन सा डाटा ले रहा है और उन्हें किन मकसद से यूज किया जा सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...