1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. 45 दिन तक बैटरी बैकअप के साथ Amazfit GTR 2e और GTS 2e स्मार्टवॉच लॉन्च,

45 दिन तक बैटरी बैकअप के साथ Amazfit GTR 2e और GTS 2e स्मार्टवॉच लॉन्च,

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

चीन की स्मार्ट वियरेबल्स बनाने वाली पॉप्युलर कंपनी Huami ने अमेजफिट ब्रैंड की दो धांसू स्मार्टवॉच Amazfit GTS 2e और Amazfit GTR 2e लॉन्च की है, जो कि कंपनी की पहले लॉन्च GTS 2 और GTR 2 जैसी स्मार्टवॉच का एक तरह से अपग्रेडेड वर्जन है।

अमेजफिट ब्रैंड की इन दोनों स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशंस जबरदस्त है, जो कि मौजूदा समय की जरूरत बन गई है। हुआमी ने Amazfit GTS 2e को 799 युआन यानी भारतीय करंसी में 8,986 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं Amazfit GTR 2e की कीमत भी 8,986 रुपये ही रखी गई है।

कलर ऑप्शन क्या मिलेगा:-
चीन में लॉन्च की गई इन दोनों स्मार्टवॉच की बिक्री अमेजफिट की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है और ग्राहक उसे बुक करा सकते हैं।

हुआमी ने Amazfit GTS 2e स्मार्टवॉच को Obsidian Black, Roland Purple और Dark Night Green जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। वहीं Amazfit GTR 2e को Obsidian Black, Dolphin Grey और Ice Lake Green जैसे कलर में लॉन्च किया है।

फीचर्स भरे पड़े मिलेंगे:-
Amazfit GTS 2e की खूबियों की बात करें तो इसमें 1.39 इंच का डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 454×454 पिक्सल है। वहीं Amazfit GTS 2e में 1.65 इंच का AMOLED डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 348×442 पिक्सल है।

अमेजफिट जीटीएस 2ई में 246 mAh की बैटरी लगी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर बेसिक वॉच मोड में 14 दिन तक और और स्पोर्ट्स मोड में 14 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अमेजफिट जीटीआर 2ई में 471 mAh की बैटरी लगी है, जिसे सिंगल चार्ज में 24 दिनों तक के लिए स्पोर्ट्स मोड और 45 दिनों तक के लिए बेसिक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...