1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. Twitter पर लगा चार करोड़ रुपये का जुर्माना जानिए क्या है पूरा मामला

Twitter पर लगा चार करोड़ रुपये का जुर्माना जानिए क्या है पूरा मामला

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर आयरलैंड ने बड़ा जुर्माना लगाया है। आयरलैंड के डाटा नियामक ने Twitter पर 4,50,000 यूरो यानी करीब चार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

Twitter पर यह जुर्माना उस बग को लेकर लगा है जिसके कारण कई लोगों के प्राइवेट ट्वीट पब्लिक हो गए थे। नए यूरोपियन यूनियन डाटा प्राइवेसी सिस्टम के तहत किसी अमेरिकी कंपनी पर होने वाली यह पहली कार्रवाई है।

यूरोपियन यूनियन द्वारा साल 2018 में जेनरल डाटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (GDPR) लागू किया गया था और आयरलैंड ने यह कार्रवाई इसी GDPR के तहत की है। यह भी कहा जा रहा है कि GDPR के तहत ट्विटर पर होने वाली यह पहली कार्रवाई है।

पिछले साल ट्विटर के एंड्रॉयड एप में एक बग आया था जिसके बाद कई यूजर्स के प्राइवेट ट्वीट पब्लिक हो गए थे। यह जुर्माना इसलिए लगा है क्योंकि ट्विटर इस बग के बारे में अपने यूजर्स को तत्काल प्रभाव से जानकारी देने में असमर्थ रहा।

वहीं Twitter ने अपने एक बयान में कहा है कि यह बग साल 2018 में क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान आया था और अधिकतर कर्मचारी छुट्टी पर थे, इसलिए इसके बारे में यूजर्स को जानकारी देने में देर हुई।

ट्विटर ने कहा है, ‘हम इस गलती की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं और अपने यूजर्स के डाटा और प्राइवेसी की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि यदि इस तरह की कोई समस्या आती है तो यूजर्स को सबसे पहले जानकारी दी जाए।’ बता दें कि ट्विटर ने इस बग के लिए साल 2019 में माफी भी मांगी थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...