कोटा के जेके लोन अस्पताल में दिसंबर महीने में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 100 से भी ज्यादा हो गई है। बच्चों की मौत पर उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा है कि, माताओं की गोद उजड़ना सभ्य समाज, मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं पर धब्बा है।
इसके आगे यूपी सीएम ने कहा कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी महिला होकर भी इन माताओं का दुख नहीं समझ पा रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि, प्रियंका गांधी वाड्रा अगर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक नौटंकी करने की जगह पर राजस्थान में उन गरीब पीड़ित माताओं से जाकर मिलतीं, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही की वजह से सूनी हो गई है तो उन परिवारों को कुछ सांत्वना मिलती। इसको किसी की न चिंता है, न कोई संवेदना, जनसेवा नहीं सिर्फ राजनीति करनी है।
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो जिस अस्पताल में 100 बच्चों की मौत हुई है उस हॉस्पिटल की स्थिति बेहद खराब है। बताया जा रहा है कि, अस्पताल में मौजूद 19 में से 13 वेंटिलेटर खराब है,
111 में से 81 Infusion Pump खराब
71 में से 44 वार्मर खराब
38 में से 32 Oxymeters खराब
28 में से 22 Nebulisers खराब
मायावती ने गहलोत सरकार के साथ साथ प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, 100 मासूम बच्चों की मौत अति दु:खद है, अब क्यों कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व खासकर महिला महासचिव की इस मामले में चुप्पी साधे रखें है। अच्छा होता, कि वह यूपी की तरह उन गरीब पीड़ित माओं से भी जाकर मिलती।
इसके अलावा मायावती ने कहा कि, साथ ही कहा अगर कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की मांओं से नहीं मिलती हैं, तो यहां अभी तक किसी भी मामले में यूपी पीड़ितों के परिवार से मिलना उनका यह सिर्फ राजनैतिक स्वार्थ और नाटकबाजी ही मानी जाएगी, जिससे यूपी की जनता को सर्तक रहना है।