केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 70,756 हो गई है और माना जा रहा है की देश में जून के महीने में यह संख्या डेढ़ लाख को पार कर जायेगी।
इन सबके बीच आज पीएम मोदी रात आठ बजे एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे। आपको बता दे, कल ही उनकी देश भर के सीएम से चर्चा हुई थी।
देश में जारी लॉकडाउन पांच दिन बाद 17 मई को खत्म होगा और कल उन्होंने लॉकडाउन बढ़ने के संकेत दे दिए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि वो लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की घोषणा करेंगे।