1. हिन्दी समाचार
  2. bihar
  3. आरजेडी नेता निकला गोलीकांड का मारस्टरमाइंड, 60 लाख रुपए की दी गई थी सुपारी

आरजेडी नेता निकला गोलीकांड का मारस्टरमाइंड, 60 लाख रुपए की दी गई थी सुपारी

समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय कैंपस में बीते 26 अगस्त को हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। घटना मास्टरमाइंड राष्ट्रीय जनता दल का नेता निकाला। पुलिस ने खुलासा करते हुए आरजेडी के कल्याणपुर प्रखंड के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया रामबाबू राय, शूटर मो. ओवैस समेत हथियार कारोबारी अमन कुमार उर्फ कारगिल को गिरफ्तार किया है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

पटनाः समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय कैंपस में बीते 26 अगस्त को हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। घटना मास्टरमाइंड राष्ट्रीय जनता दल का नेता निकाला। पुलिस ने खुलासा करते हुए आरजेडी के कल्याणपुर प्रखंड के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया रामबाबू राय, शूटर मो. ओवैस समेत हथियार कारोबारी अमन कुमार उर्फ कारगिल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना के दौरान प्रयोग किए गए देशी पिस्तौल, 02 जिंदा कारतूस बरामद किया है। बताया जा रहा है अवैध शराब के कारोबार और आर्म्स एक्ट मामले में जेल में बंद आरोपी प्रभात चौधरी की हत्या करने के लिए 60 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी।

पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि 26 अगस्त को समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय परिसर बंदी कुख्यात अपराधी प्रभात चौधरी को कोर्ट में पेशी के दौरान तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर जख्मी किया गया था। इसमें एक और बंदी प्रभात तिवारी को भी गोली लगी थी। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी ने लोगों से पूछताछ, तकनीकी अनुसंधान और घटनास्थल से प्राप्त हुए सीसीटीवी वीडियो के आधार पर घटना के मुख्य आरोपी आरजेडी नेता रामबाबू राय समेत शूटर मो. ओवैस एवं हथियार कारोबारी अमन कुमार उर्फ कारगिल को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शूटर मो. ओवैस के पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल एवं 02 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक  करीब 3 महीने पहले से प्रभात चौधरी की हत्या के लिए लगातार रैकी की जा रही थी। इस दौरान कई बार प्रयास भी किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस पूरी कार्रवाई में लापरवाही के आरोप में समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने कल्याणपुर थाना अध्यक्ष गौतम कुमार और चकमेहसी के थाना अध्यक्ष चंद्र किशोर टुडू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

अवैध धंधे को लेकर वर्चस्व की लड़ाई

बताया जा रहा है कि कल्याणपुर में रघुवर राय हत्याकांड के बाद रामबाबू राय तथा प्रभात चौधरी में वर्चस्व को लेकर तनातनी चल रही थी। जहां प्रभात चौधरी जेल में रहने के बावजूद अवैध धंधा चलाने के लिए प्रयासरत था वहीं रामबाबू राय ने भी अवैध धंधे का बड़ा नेटवर्क खड़ा कर लिया था। इसी के चलते प्रभात चौधरी की हत्या की प्लानिंग की गई थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...