भारत के 71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दुनिया भारत का ताकत देख रही है। राजपथ पर निकली झाकियों में महिला शक्ति ने सेना की टुकड़ी को लीड किया। वहां राफेल, तेजस की झांकी भी दिखाई गई।
कैप्टन तान्य शेरगिल ने सेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया।
परेड में राफेल, तेजस के साथ-साथ आकाश मिसाइल सिस्टम की झांकी को शामिल कया गया।
ऐंटी सेटलाइट मिसाइल सिस्टम मिशन शक्ति को दिखाया गया।
ब्राजील के राष्ट्रपति जैर मेसियस बोल्सोनारो के साथ पीएम मोदी हैं।