1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. रायसीना डायलॉग: तीन दिवसीय भारत दौरे पर ईरानी विदेश मंत्री जवाद जरीफ

रायसीना डायलॉग: तीन दिवसीय भारत दौरे पर ईरानी विदेश मंत्री जवाद जरीफ

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नई दिल्ली में मंगलवार से रायसीना डायलॉग की शुरूआत होने जा रही है। तीन दिनों तक चलने वाले इस इस डायलॉग में रूस, ईरान, ऑस्ट्रेलिया, मालदीव, दक्षिण अफ्रीका, ऐस्तोनिया, चेक गणराज्य, डेनमार्क, हंगरी, लताविया और उजबेकिस्तान समेत 12 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत कर रहे हैं। पीएम मोदी इसके उद्धाटन समारोह में शामिल होंगे। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रतिष्ठित रायसीना डायलॉग के पांचवें संस्करण का आयोजन विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन संयुक्त रूप से कर रहे हैं।

700 से ज्यादा हस्तियां लेंगी हिस्सा

वहीं इस डायलॉग में करीब 100 देशों के 700 प्रतिनिधि शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि, 15 जनवरी को ‘भारत का तरीका’ विकास और प्रतियोगिता की सदी के लिए तैयारी विषय पर बोलने के लिए विदेशमंत्री एस. जयशंकर मंच पर होंगे। वहीं ईरान के विदेशमंत्री जावेद जरीफ भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे। जरीफ और रूस के विदेश मंत्री रेरगी लावरोव दोनों के ही आज पहुंचने की पूरी संभावना है।

भू-आर्थिकी पर होगी चर्चा

आपको बताते चलें कि, रायसीना डायलॉग एक वैश्विक कार्यक्रम है, जिसका 5वां संस्करण दिल्ली में शुरू हो रहा है। इस कार्यक्रम में भू-राजनीति और भू-आर्थिकी पर चर्चा होगी। यह कार्यक्रम विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन संयुक्त रूप से आयोजित कर रहा है।

ईरान के विदेश मंत्री जरीफ पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे और विदेशमंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय की तरफ से एक विज्ञप्ति जारी किया गया है कि जिसमें शंघाई सहयोग संगठन के महासचिव औऱ राष्ट्रसंघ के महासचिव भी शामिल होंगे। वहीं अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सहालकार, अमेरिक के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार औऱ जर्मनी समेत कई देशों के राज्यमंत्री भी इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में दुनिया  के 30 थिंक टैंक भी अपने विचार रखेंगे।

12 देशों के विदेश मंत्री होंगे शमिल

इस कार्यक्रम में 12 देशों के विदेश मंत्री भी शमिल होंगे। इनमें रूस, ईरान, ऑस्ट्रेलिया, मालदीव, साउथ अफ्रीका, एस्टोनिया, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, हंगरी, लात्विया, उजबेकिस्तान शामिल हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...