1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. राहुल गांधी ने किया सरकारी आवास खाली, अब मां सोनिया गांधी के साथ रहेंगे राहुल

राहुल गांधी ने किया सरकारी आवास खाली, अब मां सोनिया गांधी के साथ रहेंगे राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बतौर सांसद मिले 12 तुगलक लेन स्थित सरकारी आवास को खाली कर दिया है. शुक्रवार शाम कई ट्रकों राहुल गांधी के घर का सामान यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के आवास पर शिफ्ट किया गया है. राहुल अब अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके आवास 10 जनपथ में रहेंगे.

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दिल्लीः कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी ने 12 तुगलक रोड का सरकारी आवास खाली कर दिया। फिलहाल उनका सामान सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास में शिफ्ट किया गया है। तुगलक रोड स्थित यह आवास करीब 19 साल से राहुल गांधी का आधिकारिक आवास था, लेकिन उनकी सांसदी रद्द होने के बाद उन्हें बंगला खाली करने का आदेश मिला था। गौरतलब है कि 23 मार्च को सूरत कोर्ट ने मानहानि केस में उन्हें 2 साल कैद की सजा सुनाई थी। जिसके कुछ ही देर बाद उन्हें जमानत भी मिल गई थी। इसके अगले दिन राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई और 27 मार्च को लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने राहुल को 12 तुगलक रोड का सरकारी आवास खाली करने का नोटिस भेजा था। बंगला खाली करने के लिए 24 अप्रैल तक का समय दिया गया था। नोटिस मिलने के अगले दिन राहुल ने लोकसभा सचिवालय के डिप्टी सेक्रेटरी डॉ. मोहित रंजन को लिखित जवाब भेजकर कहा कि वे नोटिस में दिए गए आदेश का पालन करेंगे। बता दें कि राहुल गांधी को यह बंगला 2004 में अमेठी से पहली बार सांसद चुने जाने के बाद 2005 में अलॉट किया गया था। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक की सभा में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। कहा था- सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है। इसके बाद गुजरात के भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का केस किया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...