दिल्ली पुलिस ने जेएनयू हिंसा मामले में बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि, अब तक तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिसकी जांच हम कर रहे हैं। पहला- सर्वर रूम में तोड़फोड़, दूसरा रजिस्ट्रेशन समर्थकों से मारपीट, तीसरा- हॉस्टल में घुसकर हमला।
पुलिस ने हिंसा करने वालों की पहचान करते हुए आइशी घोष के साथ चुनचुन कुमार, पंकज मिश्रा, सुचेता ताल्लुकदार, वास्कर विजय, प्रिया रंजन, योगेंद्र भारद्वाज, विकास पटेल, डोलन सामंता का नाम बताया है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि, जेएनयू वाइलेंस घटना के संबंध में दर्ज आपराधिक मामलों की जांच क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है। लेकिन यह देखा गया है कि इन मामलों से संबंधित बहुत सी सूचनाएं गलत दिखाई जा रही हैं।
डीसीपी ने कहा कि, जेएनयू प्रशासन ने 1-5 जनवरी से छात्रों के ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया की तैयारी शुरू कि, लेकिन जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन, स्टूडेंट्स फ्रंट ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन इसके खिलाफ थे। बताते चलें कि, 5 जनवरी को हुई जेएनयू हिंसा में दर्जनों छात्र, छात्रा और टीचर्स घायल हुए थे।