1. हिन्दी समाचार
  2. केंद्र सरकार
  3. मणीपुर में शांति के प्रयास तेज, अमित शाह ने अधिकारियों व स्थानीय नेताओं से की बातचीत

मणीपुर में शांति के प्रयास तेज, अमित शाह ने अधिकारियों व स्थानीय नेताओं से की बातचीत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणीपुर में इस महीने की शुरुआत में हुई जातीय हिंसा से बुरी तरह प्रभावित चुराचांदपुर का आज दौरा किया। उन्होंने कुकी नागरिक संस्थाओं के नेताओं से बातचीत के लिये आईबी प्रमुख और गृह सचिव के साथ चर्च के पदाधिकारियों और कुकी समुदाय के बुद्धिजीवियों से मुलाकात की।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

इंफालः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणीपुर में इस महीने की शुरुआत में हुई जातीय हिंसा से बुरी तरह प्रभावित चुराचांदपुर का आज दौरा किया। उन्होंने कुकी नागरिक संस्थाओं के नेताओं से बातचीत के लिये आईबी प्रमुख और गृह सचिव के साथ चर्च के पदाधिकारियों और कुकी समुदाय के बुद्धिजीवियों से मुलाकात की। बता दें कि राज्य में हाल में मेइती और कुकी समुदायों के बीच संघर्ष की कई घटनाएं सामने आई हैं। इससे पहले दिन में सरकार ने घोषणा की कि वह मणिपुर में जातीय संघर्ष के दौरान मरने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देगी। इसके अलावा दंगे में मारे गए व्यक्ति के परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक मुआवजे की राशि केंद्र और राज्य सरकार बराबर-बराबर वहन करेंगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के बीच सोमवार रात को हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। मणिपुर करीब एक महीने से जातीय हिंसा से प्रभावित है और राज्य में इस दौरान झड़पों में इजाफा देखा गया है। कुछ सप्ताह की खामोशी के बाद रविवार को सुरक्षा बलों एवं उग्रवादियों के बीच गोलीबारी भी हुई। अधिकारियों ने बताया  कि संघर्ष में मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है। बता दें कि गृह मंत्री शाह सोमवार रात को विमान से इंफाल पहुंचे और उनके साथ गृह सचिव अजय कुमार भल्ला तथा खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन कुमार डेका भी थे। शाह ने हिंसा प्रभावित इलाकों में शांति व्यवस्था बनाने को लेकर मंगलवार को महिला नेताओं के एक समूह के हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया। शाह ने ट्वीट किया, “मणिपुर में महिला नेताओं (मीरा पैबी) के एक समूह के साथ बैठक की। मणिपुर के समाज में महिलाओं की भूमिका के महत्व को दोहराया। हम सब मिलकर राज्य में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...