केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन की सरकार बनाने को लेकर शुक्रवार को शिवसेना पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि शिवसेना अपनी विचारधारा के साथ समझौता कर रही है, भगवा होने का ढ़ोंग करती है।
महाराष्ट्र के नागपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, ‘शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी विचारधारा के साथ समझौता किया है। कांग्रेस-राकांपा और शिवसेना पूरी तरह से सत्ता में एक साथ आए हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि, शिवसेना केवल भगवा होने का दिखावा करती है लेकिन वास्तव में वह अब कांग्रेस के रंग में रंग चुकी है।
बताते चलें कि, बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ा था। लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर आपसी तानातनी में शिवसेना-बीजेपी से अलग होकर कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिल गई। जिसके बाद से ही बीजेपी और शिवसेना के बीच लगातार बयानबाजी जारी है।