1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. निर्भया गैंगरेप मामला: डेथ वारंट जारी, 22 जनवरी को होगी दोषियों को फांसी

निर्भया गैंगरेप मामला: डेथ वारंट जारी, 22 जनवरी को होगी दोषियों को फांसी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को निर्भया गैंगरेप (2012) मामले में चारों दोषियों को डेथ वॉरंट जारी कर दिया है। इन चारों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा।

बताते चलें कि आज सबकी नजरें इन आरोपियों पर टिकी हुई थी कि आखिर कोर्ट क्या फैसला सुनाएगा। वहीं, निर्भया की मां ने निचली अदालत में याचिका दाखिल कर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में पहुंचे जज

जज करीब 3:30 बजे के आसपास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में पहुंचे, इसके बाद कमरे में वकील भी पहुंचे। इंटरनेट कनेक्शन में दिक्कत की वजह से सुनवाई में थोड़ी दिक्कत हुई लेकिन कुछ ही देर बाद सुनवाई फिर से शुरू हो गई।

निर्भया की मां और दोषियों के वकील के बीच तीखी बहस

बता दें कि सुनवाई के दौरान निर्भया की मां और दोषियों के वकील के बीच तीखी बहस हुई है। निर्भया की मां के वकील ने कोर्ट में कहा कि दोषी समय हासिल करना चाहते हैं। इसपर दोषियों के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल करना चाहते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...