1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. मकर संक्रांति आज: श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

मकर संक्रांति आज: श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

हर साल की तरह इस साल भी हरिद्वार में मकर संक्रांति स्नान पर श्रद्धालुओं का तांता लगा है। आस्था की डुबकी लागने के लिए भारी संख्या में भक्त हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पहुंचे हैं और वहां आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। हर की पौड़ी में वहां के स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजान किए हैं और पूरे मेला क्षेत्र को 7 जोन और 15 सेक्टरों में बांटा गया है जिससे की श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

दरअसल मकर संक्रांति का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है इस दिन सूर्य धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। यही वजह है कि मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं औऱ आस्था की डुबकी लगाते हैं। इस दिन तड़के से ही देश और विदेश के श्रद्धालु हर की पौड़ी और दूसरे घाटों पर आस्था की पवित्र डुबकी लगाते हैं।

तीर्थ नगरी हरिद्वार में आज आस्था का स्नान चल रहा है। राज्य और राज्य से बाहर के लोग हरिद्वार में पावन स्नान के लिए पहुंचे हैं। आस्था की डूबकी लगाकर भक्त खुद को अभिभूत महसूस कर रहे हैं।

https://youtu.be/uMU7neD8MVQ
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...