दिल्ली में चुनावी संग्राम शुरु हो चुका है, इस बीच पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जमकर लगा रही है, आज दिल्ली के हरी नगर में एक रौली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आप सरकार को जमकर घेरा।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, मोदी जी ने 1,731 अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने का काम किया है। केजरीवाल ने इस योजना में भी अड़ंगे लगाएं लेकिन वो सफल नहीं हो पाएं। अभी दो दिन पहले मनीष सिसोदिया ने बोला कि गृह मंत्री जी शरजील इमाम को गिरफ्तार करें। सिसोदिया ने जहां से भाषण दिया था वहां से शरजील ने भाषण दिया कि असम को भारत से काट देने चाहिए।
मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये शरजील को दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। अब हम तुमसे पूछते हैं कि तुम लोग एक ही जगह से भाषण देते हो तो तुम्हारा और शरजील का रिश्ता क्या है? भाजपा के लिए देश पहले है, वोट बाद में है।
AAP पार्टी के लिए वोट पहले है, देश बाद में है। दिल्ली का चुनाव राष्ट्रभक्तों का चुनाव है, देश के खातिर है, दिल्ली के विकास के लिए है। दिल्ली को मुख्य धारा में आगे बढ़ाने का काम केवल और केवल भाजपा सरकार कर सकती है।