1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. जम्मू-कश्मीर में मोबाइल सेवा शुरू, 10 जिलों में इंटरनेट सेवा भी बहाल।

जम्मू-कश्मीर में मोबाइल सेवा शुरू, 10 जिलों में इंटरनेट सेवा भी बहाल।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद वहां लागू किए गए प्रतिबंध को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रशासन ने अब प्रीपेड सिम कार्ड्स पर वॉइस और एसएमएस सेवा बहाल कर दी है। इसके साथ ही पोस्टपेड नंबर पर इंटरनेट बहाल कर दिया गया है। इससे अलावा 36 केंद्रीय मंत्रियों को जम्मू-कश्मीर में विकास संबंधी कार्यों को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए दौरा करने की संभावना है।

जम्मू-कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रोहित कंसल ने बताया कि प्रशासन ने आदेश दिया है कि जम्मू-कश्मीर में सभी स्थानीय प्रीपेड सिम कार्ड्स पर वॉइस और एसएमएस सेवा दोबारा शुरू कर दी जाएंगी। जम्मू के सभी 10 जिलों में पोस्टपेड पर इंटरनेट सेवा भी बहाल कर दी गई है। हलांकि अभी बडगाम, बारामुला, श्रीनगर, कुलगाम, अनंतनाग,शोपियां और पुलवामा में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...