दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारिख का ऐलान होने के बाद सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए खास वॉर रूम तैयार किया है जिससे दिल्ली की सभी विधानसभा सीटों पर सीधी नजर रखी जा सके।
आपको बता दें कि बीती रात बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर मैराथन बैठक हुई। 7 घंटे चली इस बैठक में चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। इस बैठक के दौरान उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के साथ ही दूसरा अहम मुद्दा था गठबंधन। इस दौरान चुनावों के मद्देनजर दुष्यंत चौटाला और अकाली के साथ गठबंधन को लेकर भी गहन मंत्रणा हुई। बताया जा रहा है कि इसको लेकर अभी एक राय नहीं बन सकी है
बताया जा रहा है कि, बीजेपी आज या कल अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। बैठक में 70 में से 45 उम्मीदवारों के नाम तय करने पर चर्चा हुई। बैठक में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल थे। वहीं, दिल्ली प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर के साथ श्याम जाजू, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, वरिष्ठ नेता विजय गोयल, विजेंद्र गुप्ता और अनिल जैन भी मौजूद रहे।