1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. दिल्ली में लोगों के पास समस्याएं बहुत, गड्ढों वाली है AAP की सरकार- मनोज तिवारी

दिल्ली में लोगों के पास समस्याएं बहुत, गड्ढों वाली है AAP की सरकार- मनोज तिवारी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और इस चुनाव में कई नेताओं को टिकट नहीं दिया गया है, जिसके बाद आप के कई नेता केजरीवाल सरकार से नाराज चल रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी केजरीवाल पर जमकर बरस रही है। बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

मनोज तिवारी ने कहा है कि, 11,65,636 सुझाव दिल्लीवासियों ने दिए हैं, इससे ये बात साफ हो रही है कि लोगों के पास बहुत समस्याएं हैं जो वो भाजपा के साथ शेयर करना चाहते हैं। AAP की सरकार में टूटी हुई सड़कें और गड्ढों वाली सड़कों की भरमार है, वहीं 5 साल में जो रोजगार देने का वादा था वो पूरा नहीं हुआ।

संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का भी प्रस्ताव आया है, AAP सरकार ने इन्हें नियमित करने का वादा किया था, लेकिन नहीं किया है। खाली पड़े शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के पदों को नहीं भरा गया, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है।

आप सरकार को घेरते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि, लोग ये भी पूछ रहे हैं कि दिल्ली में आयुष्‍मान भारत योजना कब लागू होगी, साथ ही बेघर को घर देने की योजना भी दिल्ली में कब लागू होगी, इसके बारे में लोगों ने सुझाव दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...