1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों पर विश्वास ने तोड़ी चुप्पी, कहा- परदेश में हूं पार्टी कैसे ज्वाइन कर सकता हूं।

बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों पर विश्वास ने तोड़ी चुप्पी, कहा- परदेश में हूं पार्टी कैसे ज्वाइन कर सकता हूं।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

अपनी बेबाक अंदाज के लिए मशहूर लोकप्रिय कवि औऱ आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों पर विराम देते हुए कहा, कि वह कोई पार्टी नहीं ज्वाइन कर रहे हैं। विश्वास ने लिखा कि वह इस समय भारत में नहीं हैं, ऐसे में वो पार्टी कैसे ज्वाइन कर सकते हैं।

दरअसल इस तरह की खबरें थी कि कुमार विश्वास बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, अप्रवासी भारतीयों के एक समारोह के लिए परदेस दोहा (कतर) में हूं, यहीं से ज्वाइन कर लूं तुम कहो तो? इस पर रिपीट- अलार्म लगाकर हर हफ्ते चला लिया करो यार, क्यूं बार बार उंगलियों को कष्ट देते हो।

दरअसल कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी का हिस्सा रहे हैं औऱ पार्टी में रहते हुए उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के खिलाफ 2014 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था। लेकिन बाद में अरविंद केजरीवाल से नाराजगी के कारण वह पार्टी से खुद को किनारा कर लिया। दोनों के बीच नाराजगी आप विधायक अमानतुल्ला खान को लेकर थी।

ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान पर कुमार विश्वास को लेकर विवादित बयान देने के कारण सस्पेंड कर दिया गया था। जिसके बाद अमानतुल्ला ने कुमार विश्वास पर गंभीर आरोप लगाए थे, उन्होंने बीजेपी- आरएसएस का एजेंट तक बता दिया था। हलांकि बाद में उन्हें बहाल कर दिया गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...