UN में पिछले महीने कश्मीर मामले पर बंद कमरे में बैठक की कोशिश नाकाम होने के बाद भी चीन ने बुधवार को इसके लिए एक बार फिर पहल की है। हालांकि उनके मंसूबे नाकाम होते दिख रहे हैं क्योंकि सुरक्षा परिषद के बाकी सदस्य इसका विरोध कर सकते हैं। पिछले साल भी चीन की पहल पर कश्मीर मुद्दे पर सुरक्षा परिषद की बंद कमरे में बैठक हुई थी लेकिन उस बैठक में चीन अलग- थलग पड़ गया था।
दरअसल बंद कमरे में बैठक पूरी तरह अनौपचारिकता होती है जिसका कोई रिकॉर्ड मेंटेन नहीं किया जाता है। फ्रांस के एक राजनयिक सूत्रों ने बताया है कि फ्रांस को यूएनएससी के एक सदस्य की तरफ से एक बार फिर कश्मीर पर मुद्दा उठाने का अनुरोध मिला है औऱ पिछली बार की तरह इस बार भी वह इसका विरोध करेगा। दरअसल UNSC ने एक अफ्रीकन देश से जुड़े
मुद्दे पर चर्चा के लिए बंद कमरे में बैठक बुलाई है इसके बाद चीन अन्य विषय के अजेंडा के तहत कश्मीर मुद्दे पर भी चर्चा के लिए गुजारिश की है।
हलांकि सूत्रों की मानें तो फ्रांस के रूख में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं आया है औऱ वह पूरी तरह स्पष्ट है कि कश्मीर मुद्दा द्विपक्षीय है और बातचीत से ही हल होना चाहिए। फ्रांस पहले ही कह चुका है कि वह सुरक्षा परिषद में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा के लिए बंद कमरे में बैठक की चीन की कोशिशों को नाकाम किया था। आपको बता दें कि, चीन जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का विरोध कर रहा है।