भाजपा सहित कई और पार्टी के नेताओं ने कई बार कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगा चुके हैं, अब एक बार फिर से कांग्रेस को इसपर बीजेपी ने घेरने की कोशिश की है। दरअसल, एक रैली में प्रियंका अपने दोनों बच्चों के साथ पहुंची जहां पर उन्होंने जनता को अपने बच्चों से इंट्रोड्यूस करवाया। इसी को लेकर बीजेपी ने एक बार फिर से परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
बीजेपी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के बच्चों को पार्टी का भविष्य बताते हुए अटैक किया है। बीजेपी ने कांग्रेस को टैग करके लिखा इन्हीं में से कोई आपका अगला अध्यक्ष होगा। बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने केरल में कांग्रेस की रैली का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है। इस वीडियो में प्रियंका अपने बेटे रेहान वॉड्रा और बेटी मिराया के साथ नजर आ रही हैं। रैली में भाषण खत्म करने के बाद कांग्रेस महासचिव अपने बेटे और बेटी को सामने लागी हैं और लोगों से उनका परिचय करवाती हैं।
बीजेपी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, डियर कांग्रेस, पेश करते हैं आपकी नई पीढ़ी के मास्टर्स। इन्ही में से कोई एक भविष्य में आपका अध्यक्ष बनेगा। इस वीडियो के माध्यम से बीजेपी ने कांग्रेस पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।