सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान संभाल ली है। पार्टी मुख्यालय में चुनाव प्रक्रिया के तहत नड्डा ने नामांकन दाखिल किया था। दूसरा कोई पर्चा दाखिल नहीं होने की स्थिति में आम सहमति से नड्डा को अध्यक्ष चुना गया।
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत समस्त भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री, राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम का प्रस्ताव रखा। उन्हें मोदी और अमित शाह के अलावा संघ का करीबी माना जाता है। शाह के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद नड्डा को 19 जून 2019 को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
छात्र नेता के तौर पर अपनी करियर की शुरुआत करने वाले जेपी नड्डा आएएसएस के काफी सक्रिय सदस्य रहे हैं। इसके साथ नड्डा को राज्य और केंद्रीय संगठन में काम करने का भी लंबा अनुभव है।
इस वक्त बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष अमित शाह हैं, आज पार्टी को नया अध्यक्ष मिलने के साथ ही अमित साह का साढ़े पांच वर्ष से अधिका का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर में पार्टी के नए अध्यक्ष को सम्मानित भी करेंगे।
गौरतलब हो कि, नड्डा 2019 के लोकसभा चुनाव में राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चुनाव अभियान के प्रभारी थे, जहां पार्टी को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के महागठबंधन से कड़ी चुनौती थी। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों में से 62 पर जीत दर्ज की थी।