आम आदमी पार्टी के बाद बीजेपी ने भी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है जिसमें 11 प्रत्याशी एससी एससी वर्ग से है औऱ 4 महिलाओं को टिकट दिया है। बीजेपी ने कई बड़े चेहरे को भी चुनावी मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा को भी बीजेपी टिकट दिया है।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि, गुरूवार को अमित शाह की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी जिसमें 57 उम्मीदवारों के नामों पर फैसला हुआ था। इस बैठक में अमित शाह के अलावा पीएम मोदी, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पहले ही 70 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। राजधानी में आप, बीजेपी और कांग्रेस मे त्रिकोणीय मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है तो कांग्रेस औऱ बीजेपी भी दिल्ली की गद्दी पर बैठने के लिए जोर आजमाइश कर रही है। दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होगी औऱ 11 को नतीजे आएंगे।