1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. शाहीन बाग: बीजेपी पर AAP का अटैक- गंदी राजनीति करने का लगाया आरोप

शाहीन बाग: बीजेपी पर AAP का अटैक- गंदी राजनीति करने का लगाया आरोप

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नागरिकता कानून को लेकर पक्ष-विपक्ष जहां एक दूसरे पर जमकर हमला कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ शाहीन बाग भी इस वक्त राजनीति का केंद्र बन गया है। जहां पर तकरीबन पिछले 40 दिनों से इस कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसपर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आप सरकार और केंद्रस को जिम्मेदार ठहराया था, और अब अरंविद केजरीवाल का कानून मंत्री के बयानों पर रिएक्शन आया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए भाजपा को ही जिम्मेदारी ठहराया है, केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, शाहीन बाग में बंद रास्ते की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। बीजेपी नहीं चाहती कि रास्ते खुलें। बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है। इसके साथ ही केजरीवाल ने बीजेपी को सलाह देते हुए कहा कि, उसके नेताओं को तुरंत शाहीन बाग जाकर बात करनी चाहिए और रास्ता खुलवाना चाहिए।

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्षा पर हमला करते हुए कहा कि, मैं कांग्रेस के लोगों को एक बात साफ-साफ कहना चाहता हूं कि अब इस देश बंटवारा होने नहीं दिया जाएगा। अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी। राहुल गांधी, केजरीवाल खामोश हैं, लेकिन उनके लोग खूब बोल रहे हैं। मनीष सिसोदिया बोलते हैं हम शाहीन बाग के साथ हैं। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और मणिशंकर अय्यर वहां जाकर क्या-क्या बोले हैं वो आप जानते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...