भारत ने इराक जाने वाले 110 तीर्थयात्रियों को मुंबई से प्लाइट लेने पर रोक लगा दिया है। विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा का हवाला देते हुए सभी को रोक दिया है। दरअसल अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के कारण तीर्थयात्री प्रभावित हुए हैं। ये सभी तीर्थयात्री बोहरा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं औऱ इराक स्थित पवित्र स्थल जा रहे थे।
दरअसल एयरपोर्ट अथॉरिटी को निर्देश मिला था कि भारतीयों के लिए इराक जाना सुरक्षित नहीं है इसके बाद आधी रात को एयरपोर्ट के अधिकारियों ने एयरलाइन से बोर्डिग पास जारी नहीं करने को कहा था। इस संबंध में 8 जनवरी को विदेश मंत्रालय की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया था। सर्कुलर में कहा गया था कि मंत्रालय ने इराक की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को इमिग्रेशन क्लियरेंस देना बंद कर देना चाहिए। सर्कुलर में इस बात का जिक्र था कि, अगले आदेश तक ईसीआऱ औऱ ईसीएनआऱ पासपोर्ट होल्टरों को इराक के लिए तुरंत इमिग्रेशन क्लियरेंस नहीं दिया जाए।
आपको बता दें कि हाल ही में ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव की स्थिति है। इस दौरान ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी मिलिट्री बेस को निशाना बनाकर एक मिसाइल दागी थी जिसमें यूक्रेन का एक यात्री विमान हमले का शिकार हो गया था। बाद में ईरान ने इसे मानवीय चूक बताया था।