1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. 39 साल के हुए युवराज, जन्मदिन मानाने के बजाय किसानों का हल चाहते हैं युवराज सिंह

39 साल के हुए युवराज, जन्मदिन मानाने के बजाय किसानों का हल चाहते हैं युवराज सिंह

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह का आज जन्मदिन है। 39 साल के हुए युवराज ने ट्विटर पर किसानो के समर्थन में लिखते हुए अपना जन्मदिन सेलिब्रेट होने की इच्छा जाहिर की है।

युवराज सिंह ने किसान आंदोलन के समर्थन में लिखते हुए कहा – ” बर्थडे अपनी इच्छाओं को पूरा करने का मौका होता है। बर्थडे को सेलिब्रेट करने की बजाए मैं चाहता हूं कि सरकार और किसानों के बीच चल रही बातचीत का नतीजा निकले। ”

पूर्व क्रिकेटर ने कहा – ” किसान हमारे देश की लाइफलाइन हैं। ऐसा कोई भी समस्या नहीं है जिसे सुलझाया नहीं जा सकता है। बातचीत के जरिए हर मुद्दे का समाधान निकल सकता है। ”

युवराज सिंह ने अपने पिता के बयानों को निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा – ” मैं भारतीय होने पर गर्व महसूस करता हूं। योगराज सिंह के बयानों से मैं बेहद आहत हूं और उनका किसी भी मायने में मुझसे कोई संबंध नहीं है। ”

युवराज ने अपने बर्थडे के मौके पर लोगों को कोरोना वायरस के बचने की सलाह भी दी है। उन्होंने कहा – ” हर किसी को अभी भी कोरोना वायरस से सावधान रहना चाहिए। कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है। ”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...