कोरोना से मिली राहत के बाद अब मुंबई के राज्यों की एसोसिएशन ने अपनी संभावित टीम की घोषणा कर दी है। जिसके चलते अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं। मुंबई-B की टीम और टीम-D के बीच खेले गए अभ्यास मैच में यशस्वी जायसवाल, अर्जुन तेंदुलकर, सूर्यकुमार यादव समेत कई खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया।
दरअसल, मुंबई-B की टीम और टीम-D के खिलाड़ियों के बीच अभ्यास मैच खेला गया। मुंबई के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से कमाल करते हुए अभ्यास मैच में सिर्फ 49 गेंद पर 103 रन की धुआंधार पारी खेली। जिसके चलते यशस्वी खबरों में छा गए।
इसके अलावा मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से भी 31 गेंदों पर 59 रन निकले, जबकि शिवम दुबे ने 23 गेंद पर 49 रनों की पारी खेली। सरफराज खान ने भी 31 गेंदों पर 40 रन की तूफानी बल्लेबाजी की। यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार की पारी का एक वीडियो भी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शेयर किया है।
Cricket is Back !!!! Watch the first over bowled in Mumbai after lock down. @tushard_96 pic.twitter.com/GrSGwOOq4u
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) December 21, 2020
दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया। अर्जुन ने 4 ओवर में 33 रन देकर मुंबई के 2 बल्लेबाजों को आउट किया। अर्जुन के अलावा तुषार देशपांडे ने भी 3 विकेट झटके।
आपको बता दें कि 10 जनवरी से मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट शुूरू होने वाला है। ऐसे में टी-20 टूर्नामेंट से पहले प्रैक्टिस मैच में मुंबई के खिलाड़ियों ने तूफानी अभ्यास करके आने वाले टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी कर ली है।