रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। शुक्रवार से खेले जा रहे मैच के लिए टीम का ऐलान किया गया था। BCCI ने ट्वीट कर मैच के देरी से शुरू होने की जानकारी दी है। BCCI ने कहा है कि पहला सेशन का खेल रद्द कर दिया गया है। साउथैंप्टन में हो रही बारिश की वजह से मैदान फिलहाल खेलने लायक नहीं है।
एक तरफ जहां पहले सेशन बारिश के कारण रद्द हो गया है। इसके बाद भी साउथैम्प्टन में अभी भी बारिश हो रही है। लेकिन इस वक्त बेहद धीमी बारिश हो रही है। अगर कुछ देर में आसमान बिल्कुल साफ हो जाता है, तो थोड़ी देर में टॉस होने की उम्मीद है। लगातार बारिश की वजह से ग्राउंड में पानी भर गया है। ग्राउंड स्टाफ लंबे वक्त से मैदान को खेलने लायक बनाने में जुटे हुए हैं। कुछ देर में अंपायर इंस्पेक्शन के लिए मैदान में जाएंगे।
भारतीय टीम इस मैच के लिए पहले 20 खिलाड़ियों की लिस्ट में से 15 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया था। अब उसमें से 11 खिलाड़ियों को मैदान पर उतारा जाएगा। टीम इंडिया के जो चार खिलाड़ी WTC फाइनल में एक्स्ट्रा में रहेंगे वो मोहम्मद सिराज, हनुमा विहारी, उमेश यादव और ऋद्धिमान साहा हैं।
सिराज और हनुमा विहारी ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत के हीरो रहे हैं। सिराज ने पूरी सीरीज में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था। उन्होंने पारी में पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया था। इसके अलावा हनुमा विहारी की बदौलत टीम इंडिया सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफल रही थी।
भारतीय टीम: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मो.शमी।