नई दिल्ली : भारत को आठ विकेट से हराकर न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच लिया। और इस खिताब को जीतने वाली पहली टीम बन गई। हार से निराश भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड को फाइनल में जीत का हकदार बताया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी टीम ने दूसरी पारी में 30 से 40 रन अधिक बनाये होते तो मैच का परिणाम अलग हो सकता था।
मैच के बाद कोहली ने कहा कि, “केन विलियम्सन और न्यूजीलैंड की पूरी टीम को बधाई। उन्होंने इस मैच में गजब का जज्बा दिखाया और तीन दिन से थोड़े अधिक समय में परिणाम हासिल किया। उन्होंने लगातार हमपर दबाव बनाए रखा और वो इस जीत के हकदार थे।” साथ ही उन्होंने कहा कि, “न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने हमारी पारी के दौरान अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया। हमने दूसरी पारी में 30 से 40 रन कम बनाये नहीं तो मैच का परिणाम अलग हो सकता था।”
बारिश ने बिगाड़ी लय
भारतीय कप्तान ने कहा कि मैच में बारिश के व्यवधान के चलते बल्लेबाजी के दौरान टीम की लय पर असर पड़ा। उन्होंने कहा कि, “मैच का पहला दिन बारिश से धुल गया, और जब खेल फिर से शुरू हुआ तो लय हासिल करना मुश्किल था। दूसरे दिन के खेल में हमने केवल तीन विकेट गंवाए, लेकिन यदि खेल बिना रुकावट के चलता रहा तो हम और रन बना सकते थे।”
विलियम्सन ने चैम्पियन बनने के एहसास को बताया खास
मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि चैंपियन बनने का ये एहसास बेहद खास है। साथ ही उन्होंने कोहली और भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा भी की। विलियम्सन ने कहा कि, “मैं विराट और भारतीय टीम का आभार व्यक्त करता हूं। वह एक अविश्वसनीय टीम हैं, हम जानते थे कि उनके खिलाफ ये मुकाबला कितना चुनौतीपूर्ण होगा। मुझे खुशी है कि हमारी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।”
साथ ही उन्होंने कहा कि, “यह बहुत ही खास एहसास है। पहली बार हमने अपने क्रिकेट इतिहास में विश्व खिताब जीता है। पिछले दो वर्षों में हमारी टीम से जुड़े रहे प्रत्येक खिलाड़ी ने इसमें भूमिका निभायी है और हम सब के लिए ये एक विशेष उपलब्धि है।”
इस जीत को उम्रभर याद रखेंगे- रॉस टेलर
मैच के बाद दूसरी पारी में टीम की जीत के हीरो रॉस टेलर ने कहा कि वह इस जीत को ताउम्र याद रखेंगे और ये उनके करियर का मुख्य आकर्षण होगी। उन्होंने कहा कि, “मैच में बहुत बारिश हुई लेकिन जिस तरह से हमारी टीम ने शुरू में संघर्ष करने के बाद वापसी की और जीत हासिल की उसे मैं कभी नहीं भूल सकता। इसमें कोई दो मत नहीं है कि दबाव काफी था लेकिन हमने उसके अनुसार ही बल्लेबाजी की।”
भारत की दूसरी पारी में चार विकेट अपने नाम करने वाले टिम साउदी ने कहा कि खिलाड़ी दो साल पहले शुरू हुई इस यात्रा का सुखद अंत चाहते थे। उन्होंने कहा कि, “हमने यह यात्रा दो साल पहले शुरू की थी। यहां बतौर चैंपियन बैठना खास है, इसमें काफी मेहनत लगी है। हमारे पास जो है उसे हासिल करना संतोषजनक है। हमारे दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्रीज पर थे इसलिए हम ज्यादा परेशान नहीं थे। हम इस दौरे के सुखद अंत के साथ वॉटलिंग को भी उनके करियर के इस अंतिम टेस्ट में जीत का तोहफा देना चाहते थे।”
चैंपियन बनकर करियर का अंत करना बेहद सुखद- वाटलिंग
अपना अंतिम टेस्ट खेल रहे न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग ने कहा कि, “हमारी टीम एक समूह के तौर पर लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रही थी और उसका इस तरह से अंत संतोषजनक रहा। मुझे बहुत खुशी है कि मैं चैंपियन बनकर अपने करियर का अंत कर रहा हूं। मैंने कभी इसकी कल्पना नहीं की थी।”
वहीं फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच बने काइल जेमिसन ने कहा कि, “यह हमारे लिये बहुत बड़ा क्षण है। हम जानते थे कि आज हमारे लिए पहले घंटे का खेल महत्वपूर्ण होगा। हमने सही जगह पर गेंदबाजी की। हम जानते थे कि यदि हम सही लेंथ से गेंदबाजी करते हैं तो इससे हमारी जीत की राह आसान हो जाएगी। मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने टीम की जीत में योगदान दिया।”