World Test Championship: Pakistan has reached this place, leaving India behind, see the points table; वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को पीछे छोड़ पाकिस्तान ने दिया। श्रीलंका की टीम टॉप पर बरकरार।
नई दिल्ली : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को पीछे छोड़ पाकिस्तान ने दिया है। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान दूसरे स्थान पर पहुंच गया हैं। वहीं, श्रीलंका की टीम टॉप पर बरकरार है। पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश पर 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत का फायदा उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में मिला। उसे 12 अंक मिले। पाकिस्तान ने 2 मैच जीते और एक मैच गंवाया। इसके साथ उसके कुल 24 हो अंक हो गए हैं। जबकि भारत ने 2 जीते, एक गंवाया और 2 ड्रॉ खेले।
इसके साथ ही उसके 30 अंक हो हैं। जबकि श्रीलंका ने अभी एक मैच जीता है और 12 अंक के साथ टॉप पर है। अंकों के मामले में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत सबसे आगे हैं, मगर परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स में श्रीलंका पहले और पाकिस्तान दूसरे स्थान पर चल रहा है। टीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के हिसाब से तय होगी।
श्रीलंका का परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स 100 प्रतिशत, पाकिस्तान का 66.66 प्रतिशत और भारत का 50 प्रतिशत है। पाकिस्तान का बांग्लादेश पर जीत से पहले परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स 50 प्रतिशत था और वह भारत के बाद तीसरे स्थान पर था।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम पहली पारी में पिछड़ गई थी, मगर आखिरी पारी में उसने जोरदार वापसी की। बांग्लादेश ने पहली पारी में 330 रन बनाए, जवाब तके पाकिस्तान की टीम 286 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बांग्लादेश की दूसरी पारी को 157 रन पर ही समेट दिया और फिर आबिद अली और अब्दुल्ला शफीक की अर्धशतकीय पारी के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर 202 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। आबिद अली ने पहली पारी में 133 रन तो दूसरी पारी में 91 रन बनाए थे।