बीसीसीआई के अगले उपाध्यक्ष के रूप में राजीव शुक्ला को चुना जा सकता है।
बीसीसीआई की अहमदाबाद में 24 दिसंबर को एजीएम की बैठक होगी। माना जा रहा है कि एजीएम की बैठक में राजीव शुक्ला को अगले वाइस प्रेसिडेंट के रूप में चुनने के लिए बीसीसीआई पूरी तरह से तैयार है। वहीं बृजेश पटेल आईपीएल के चेयरमैन पद पर बने रह सकते हैं।
इससे पहले राजीव शुक्ला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन के पद पर 2018 में रह चुके हैं, साथ ही 2017 तक उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के अध्यक्ष भी रहे हैं।
बता दें कि बीसीसीआई में इस बार चुनाव नहीं होंगे क्योंकि बीसीसीआई में राजीव शुक्ला के नाम पर आम सहमति बन चुकी है। वहीं अब नामांकन दाखिल किया जाएगा। बीसीसीआई के निर्वाचन अधिकारी ने राजीव शुक्ला के नाम को मंजूरी दे दी है।