शुक्रवार को राजकोट में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 341 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.1 ओवर मे 304 रनों पर ही सीमट गई।
भारत की जीत में अहम रोल निभाने वाले के एल राहुल ने पहले तो नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदो पर शानदार 80 रनों की पारी खेली। फिर उसके बाद राहुल ने विकेटकीपिंग करते हुए शानदार दो कैच पकड़े और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच को स्टंपिंग आउट किया।
के एल राहुल का नंबर 5 पर और विकेट के पीछे शानदार कमाल से सवाल ये उठता है कि क्या अब ऋषभ पंत की छुट्टी हो जाएगी। राहुल ने खुद कहा कि, ‘मै इससे बेहतर शुरूआत की उम्मीद नहीं कर सकता, हर दिन मुझे अलग-अलग तरह की जिम्मेदारियां सौंपी जाती है और अब मैं इसका आनंद उठा रहा हूं।