हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया की के बीच हुई तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया। बेंगलुरू में रविवार को खेले गये सीरीज के फाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
भारत की जीत में सलामी बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली ने अहम रोल निभाया। रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए अपने करियर का 29वां शतक लगाया।
जिसका फायदा उनको आईसीसी की ताजा रैंकिंग में देखने को मिला है। कप्तान कोहली 886 अंको की रैंकिंग के साथ पहले स्थान पर कायम हैं, तो वहीं रोहित शर्मा 868 अंको के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
बात अगर गेंदबाजों की करे तो भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 764 अंको के साथ पहले स्थान पर कायम हैं। तो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 737 अंको के साथ दूसरे स्थान पर हैं।