1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. विजय शंकर ने टीम में बनाई 3D खिलाड़ी के रुप में जगह, पांड्या से तुलना करने पर होगा नुकसान

विजय शंकर ने टीम में बनाई 3D खिलाड़ी के रुप में जगह, पांड्या से तुलना करने पर होगा नुकसान

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारतीय क्रिकेट टीम में विजय शंकर ने अपनी जगह एक 3D खिलाड़ी के रुप में बनाई है। बावजूद इसके कुछ फैंस उनकी तुलना हार्दिक पांड्या से करते है, लेकिन विजय इस सोच में अपना सिर नहीं खपाना चाहते कि भारतीय टीम के लिए सफेद गेंद के प्रारूप में हरफनमौला के रूप में पहली पसंद हार्दिक पंड्या हैं बल्कि वह पूरा फोकस अच्छा प्रदर्शन करके दौड़ में बने रहने पर रखना चाहते हैं।

बता दे, शंकर भारत की विश्व कप टीम का हिस्सा थे, लेकिन टखने की चोट के कारण पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे। पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप डेब्यू करने (15 रन और 2 विकेट) के बाद  अफगानिस्तान (29 रन) और वेस्टइंडीज (14 रन) मुकाबले में खेलकर वह बाहर हो गए थे।

वही दूसरी ओर चोटिल होकर बाहर हुए पांड्या अब फिट होकर टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। विजय ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘यदि मुझ पर इसका फर्क पड़ने लगे तो मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकूंगा। मेरा फोकस सिर्फ अपने मैचों और प्रदर्शन पर होना चाहिए।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...