भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में दोपहर 12:20 खेला जाएगा। टीम इंडिया लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढत बनाए हुए है। अगर टीम इंडिया तीसरा मुकाबला भी जीत लेती है, तो न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार टी-20 इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज जीतकर भारतीय टीम इतिहास रच देगी।
बात अगर भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो ओपनर बल्लेबाज के.एल राहुल शानदार फार्म में है। राहुल ने पिछले दोनों मैचों में शानदार पारी खेली है और टीम इंडिया को सीरीज में लगातार दो मैच जीताकर सारीज में 2-0 की अजेय बढत दिलाई है। वहीं श्रेय्यस अय्यर भी कमाल की फार्म में नजर आ रहे है। श्रेय्यस ने पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को अकेले दम पर जीत दिलाई थी।
गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने कमाल करके दिखाया है और कीवि बल्लेबाजों को बांधकर रखने का काम किया है। तो देखने वाली बात होगी कि क्या टीम इंडिया पिछले दो मैचों की तरह तीसरे मैच में भी अपनी लय बरकरार रख पाएगी।