1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. महिला टीम की इस क्रिकेटर का है आज जन्मदिन, एक मैच में झटके थे 10 विकेट, जानें क्यों उसे कहा जाता है टीम की ‘बाबुल’

महिला टीम की इस क्रिकेटर का है आज जन्मदिन, एक मैच में झटके थे 10 विकेट, जानें क्यों उसे कहा जाता है टीम की ‘बाबुल’

Today is the birthday of this cricketer of the women's team, there were 10 wickets in a match; गेंदबाज झूलन गोस्वामी आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। अब तक कई कीर्तिमान स्थापित किए।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नई दिल्ली :  दुनिया की दिग्गज महिला खिलाड़ी और भारतीय टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। झूलन ने 2002 में भारत के लिए पदार्पण किया और तब से अब तक कई कीर्तिमान स्थापित किए। वह वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालीं महिला क्रिकेटर हैं। दो दिन पहले आईसीसी द्वारा जारी रैंकिग में झूलन गोस्वामी ने दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

झूलन गोस्वामी जन्म 25 नवंबर 1983 में भारत के पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के चकदाहा नाम के गांव में हुआ। इनका पूरा नाम झूलन निशित गोस्वामी है। इनके पिता निशित गोस्वामी और मां का नाम झरना गोस्वामी है।

भारत की पूर्व कप्तान ने 2002 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और अभी भी वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अब तक बेजोड़ हिस्सा हैं। झूलन गोस्वामी ने महिला क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्थापित की है। वह महिला वनडे इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 240 विकेट झटके हैं. उन्हें महिला टीम की ‘बाबुल’ भी कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर बीसीसीआई भारत में महिला क्रिकेट के लिए ‘हॉल ऑफ फेम’ की स्थापना करता है, तो जाहिर तौर पर झूलन गोस्वामी इसमें शामिल होंगी।

फुटबॉल का खेलना बहुत पसंद था

झूलन को बचपन से ही खेलकूद में बहुत दिलचस्पी थी। शुरुआत में उन्हें फुटबॉल का खेलना बहुत पसंद था, लेकिन जब कोलकाता के ईडन गार्डन में ब्लेंडा क्लार्क को उन्होंने क्रिकेट खेलते हुए देखा तभी से उन्होंने क्रिकेटर बनने का सपना देखा।

साल 2010 में झूलन को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दो साल बाद उन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया। साल 2015 में वह चार सीनियर खिलाड़ियों में से एक थीं, जिन्हें पहली बार बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंध का उच्चतम ग्रेड दिया था।

झूलन गोस्वामी ने अपने करियर में 12 टेस्ट, 192 वनडे और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 44, वनडे में रिकॉर्ड 240 और टी20 इंटरनेशनल में कुल 56 विकेट दर्ज हैं।

2006 में इंग्लैंड दौरे से पहले उन्हें राष्ट्रीय टीम का उप-कप्तान नामित किया गया था। तब भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की। खास बात रही कि सीरीज के एक मैच में झूलन ने नाइटवॉचमैन के रूप में अर्धशतक भी जड़ा। भारत ने उस टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया था।

ICC महिला क्रिकेटर का सालाना ट्रॉफी अपने नाम की

झूलन ने कई अवॉर्ड्स और सम्मान हासिल किए। उन्हें 2007 में ICC महिला क्रिकेटर का सालाना ट्रॉफी अपने नाम की। खास बात थी कि उस साल भारत के किसी पुरुष क्रिकेटर को आईसीसी का अवॉर्ड नहीं मिला था। इसके तुरंत बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम के कप्तान के रूप में पदोन्नत किया गया।

साल 2006 में इंग्लैंड दौरे पर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में झूलन ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने टॉन्टन में खेले गए उस टेस्ट मैच में कुल 78 रन देते हुए 10 विकेट अपने नाम किए। भारत ने मुकाबला तब 5 विकेट से जीता था. झूलन ने दोनों पारियों में 5-5 विकेट लिए थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...