1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. टिम पेन और मार्कस हैरिस पारी की शुरुआत करें – मार्क वॉ

टिम पेन और मार्कस हैरिस पारी की शुरुआत करें – मार्क वॉ

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ ने कहा कि कप्तान टिम पेन को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पारी शुरू करता रहा है।

एडीलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व आस्ट्रेलियाई टीम चोटों से जूझ रही है तथा डेविड वार्नर भी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा जो बर्न्स अच्छी फार्म में नहीं चल रहे हैं।

मार्क वॉ ने कहा है कि – ‘‘ मैं चाहूंगा कि टिम पेन पारी का आगाज करें। मैं मैथ्यू वेड और कैमरन ग्रीन को भी टीम में रखना पसंद करूंगा। पेन और मार्कस हैरिस पारी का आगाज करें। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पारी शुरू करता रहा है। ’’

आपको बता दें कि एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी चोटिल होकर टीम से बाहर हो रहे हैं ऐसे में देखना यह है कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाज़ी की शुरुआत कौन करता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...