1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. इस भारतीय क्रिकेट की लेदर बॉल तक खरीदने की नहीं थी हैसियत, ऐसे बनाई इंडियन क्रिकेट में जगह

इस भारतीय क्रिकेट की लेदर बॉल तक खरीदने की नहीं थी हैसियत, ऐसे बनाई इंडियन क्रिकेट में जगह

This Indian cricket did not have the capacity to buy even a leather ball, thus made a place in Indian cricket; नवदीप आज आपना 29वां जन्मदिन मना रहे। गमलों को स्‍टंप बनाकर गेंदबाजी का करते थे अभ्‍यास।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नई दिल्ली : एक कहावत है आपके पास हुनर है, तो उसकी कद्र जरूर होगी और यह कहावत यह भारतीय क्रिकेट टीम के यंग प्लेयर नवदीप सैनी के साथ एकदम सटीक बैठती है। नवदीप आज आपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 23 नवम्बर 1992 को करनाल, हरियाणा के हुआ। उनके पिता हरियाणा सरकार में ड्राइवर थे। इस तेज गेंदबाज ने जीवन में काफी संघर्ष किया। नवदीप सैनी के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन सैनी के पास जज्‍बा और जोश दोनों था और फिर उसके सपनों को उड़ान भरने में गौतम गंभीर ने मदद की। वह घर के गमलों को स्‍टंप बनाकर गेंदबाजी का अभ्‍यास करते थे।

इसी साल जनवरी में नवदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले दाहिने हाथ का यह तेज गेंदबाज पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में रहे है। नवदीप सैनी ने 2019 में ही वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना पहला टी 20 मैच खेला था और अपने पहले ही मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था। लेकिन उन्हें यह कामयाबी और यह पोजीशन इतनी आसानी से नहीं मिली।

एक वक्त ऐसा भी था जब नवदीप को करनाल में लोकल टूर्नमेंट में खेलने के 200 रुपये प्रति मैच मिलते थे। उस समय उनके पास लेदर बॉल खरीदने के पैसे नहीं हुआ करते थे, तो वह टेनिस बॉल क्रिकेट प्रैक्टिस किया करते थे।

नवदीप सैनी के पिता ने कभी अपनी गरीबी बेटे की सफलता के आड़े नहीं आने दी। उन्होंने ना सिर्फ बेटे को कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई पूरी करवाई, बल्कि क्रिकेट खेलने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

क्रिकेट खेलने के दौरान एक समय ऐसा भी था, जब उनके पास स्पोर्ट्स शूज खरीदने तक के पैसे नहीं थे। उन्हें उनके करियर का पहला स्पोर्ट्स शूज मशहूर क्रिकेटर रहे गौतम गंभीर ने गिफ्ट किया था।

दरअसल, दिल्ली से खेलने वाले सुमित नरवाल को सैनी की गेंदबाजी बहुत पसंद आई थी। इसके बाद सुमित ने नवदीप को गौतम गंभीर के सामने गेंदबाजी का मौका दिया। सैनी ने 15 मिनट की अपने गेंदबाजी से गंभीर को अपना मुरीद बना लिया। इसके बाद गौतम गंभीर ने उन्हें दो जोड़ी जूते दिए और लगातार प्रैक्टिस करने की सलाह भी दी।

इसके बाद उन्हें गंभीर की सिफारिश पर ही 2013 में दिल्ली रणजी टीम में खेलने का मौका मिला। उनके शानदार खेल को देखकर उन्हें आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु में शामिल किया। उन्होंने अबतक आईपीएल के 28 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए है।

नवदीप सैनी ने 2019 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना पहला टी 20 मैच खेला था। पहले ही मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था। नवदीप ने अबतक भारत के लिए 11 टी20 इंटरनेशनल,  2 टेस्ट और 8 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम टेस्ट में 4, वनडे में 6 और टी20 में 13 विकेट दर्ज है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...